पाकिस्तान के करीब 96 फीसदी कोविड मरीज ठीक हो चुके : रिपोर्ट

Nearly 96% of Pakistans covid patients are cured: Report
पाकिस्तान के करीब 96 फीसदी कोविड मरीज ठीक हो चुके : रिपोर्ट
पाकिस्तान के करीब 96 फीसदी कोविड मरीज ठीक हो चुके : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के करीब 96 फीसदी कोविड मरीज ठीक हो चुके : रिपोर्ट

इस्लामाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के करीब 96 प्रतिशत कोरोनावायरस मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर (एनसीओसी) द्वारा जारी एक स्टेटस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

जियो न्यूज ने बताया कि एनसीओसी के अनुसार, पाकिस्तान भर में अब तक 290,760 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जो एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है और दर्शाता है कि कुल 303,089 मामलों के साथ 95.93 लोग ठीक हुए हैं, इनमें से 5,936 सक्रिय मामले हैं।

एनसीओसी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 29,100 परीक्षण किए गए और 665 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले।

इसने कहा कि सांस की बीमारी से मरने वाले चार लोगों में से तीन की मौत अस्पतालों में और एक की घर पर हुई।

एनसीओसी ने कहा कि देश में कोविड सुविधाओं वाले करीब 735 अस्पताल हैं और देशभर में 995 कोविड मरीज भर्ती हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   16 Sep 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story