किम जोंग के साथ मुलाकात या तो इतिहास बनाएगी या नाकाम होगी : ट्रम्प

Negotiations with North Korea will either create history or fail: Trump
किम जोंग के साथ मुलाकात या तो इतिहास बनाएगी या नाकाम होगी : ट्रम्प
किम जोंग के साथ मुलाकात या तो इतिहास बनाएगी या नाकाम होगी : ट्रम्प

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली प्रस्तावित मुलाक़ात पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि यह मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े समझौते का रूप ले सकती है, अथवा यह पूरी तरह से विफल साबित होगी। इस मुलाकात पर दुनिया के सभी देशों की निगाहें टिकी हुई हैं और सभी को सकारात्मक नतीजे आने कि उम्मीद है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पश्चिमी पेनसिल्वेनिया में रिपब्लिकन कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। ट्रंप ने कहा कि यदि यह बातचीत सफल होती है तो दोनों देशों के बीच तनाव घटने की उम्मीद है। ट्रंप ने कहा है "यह मुलाक़ात मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोरिया में जारी तनाव को कम करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकती है।"

व्हाइट हाउस की पहली शर्त मान चुका है कोरिया 
ट्रंप ने आगे बोलते हुए कहा, "कौन जानता है कि आगे क्या होने वाला है और क्या होने को है? मैं इस बैठक को जल्दी से समाप्त कर के निकल भी सकता हूं या किम के साथ बैठ कर दुनिया का सबसे बड़ा समझौता भी कर सकता हूं।" ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उत्तर कोरिया शांति चाहता है और यह उसके लिए सबसे उपयुक्त समय है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की पहली शर्त थी कि नॉर्थ कोरिया अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाए, जिसे किम जोंग उन ने स्वीकार कर लिया है। हाल ही में दक्षिण कोरिया में हुए विंटर ओलिंपिक के दौरान दोनों कोरिया के बीच तनाव का माहौल कम हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच तीखी जुबानी जंग भी हो चुकी है। हालांकि उत्तर कोरिया का यह कदम अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के लिए स्वागतयोग्य होगा।

Created On :   11 March 2018 6:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story