नेपाल को बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण में तेजी लानी चाहिए : दहल

बीजिंग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हाल में राजधानी काठमांडू में अपील की कि नेपाल को देश के हितों के मुताबिक चीन की बेल्ट एंड रोड पहल को जोड़ने के लिए कुछ कार्यक्रमों को निश्चित करना चाहिए ताकि नेपाल के सामाजिक व आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया जा सके।
दहल ने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल सहयोग को बढ़ावा देने और आपसी लाभ हासिल करने के लिए है। 2017 में जब नेपाल ने बेल्ट एंड रोड में हिस्सा लिया तो पड़ोसी देश चीन के आपसी संपर्क को मजबूत कर चीन के तेज विकास से लाभ पाना चाहता था।
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा कि नेपाल सरकार आपसी संपर्क और बुनियादी संरचनाओं से संबंधित कुछ निर्माण कार्यक्रम बना रही है, ताकि उनका बेल्ट एंड रोड पहल के ढांचे के तहत कार्यान्वयन किया जा सके।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   16 Sept 2019 9:00 PM IST