न्यूजर्सी में दो हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत 20 से ज्यादा घायल

New Jersey 1 killed and twenty people injured during us firing
न्यूजर्सी में दो हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत 20 से ज्यादा घायल
न्यूजर्सी में दो हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत 20 से ज्यादा घायल
हाईलाइट
  • 1 की मौत 20 से ज्यादा लोग घायल
  • अज्ञात हमलावरों ने आर्ट ऑल नाइट प्रोग्राम की फायरिंग
  • अमेरिका के ट्रेंटन में फायरिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत की राजधानी ट्रेंटन में अज्ञात हमलावरों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि ट्रेंटन में "आर्ट ऑल नाइट" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
बता दें कि घायलों में एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है, जिसका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में जारी डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों का भी इलाज किया जा रहा है।

Image result for Twenty-two people, including a teenager, were injured early Sunday in a shooting at a 24-hour art festival in Trenton, New Jersey, the Mercer County Prosecutor's Office said.


इससे पहले भी अमेरिका में इस तरह की कई वारदातें सामने आई हैं। जिनमें हमलावरों ने भीड़भाड़ वाली जगहों को अपना निशाना बनाया है। बीते कुछ दिन पहले भी टेक्सास के सांता हाई स्कूल में एक युवक ने तबाड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। साल 2017 में भी टेक्सास के ही एक चर्च में एक शख्स ने जमकर फायरिंग की थी। इस हादसे में 26 लोगों की जान गई थी। 

 

Image result for Twenty-two people, including a teenager, were injured early Sunday in a shooting at a 24-hour art festival in Trenton, New Jersey, the Mercer County Prosecutor's Office said.

 


एक संदिग्ध की मौत
हमलावरों में एक संदिग्ध को पुलिस ने मारा गिराया है। 33 वर्षीय इस इस हमलावर की पहचान तहईज वेल्स के रूप में की जा रही है। पुलिस ने एक अन्य हमलावर आमीर आर्मस्ट्रांग को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। पुलिस ने बताया की समारोह के लिए जाने वाले गेट में किसी भी तरह का चेकिंग पाइंट नहीं था। ऐसे में मौका पाकर हमलावर हथियार अंदर ले गए थे। 

 

Related image

 

Created On :   18 Jun 2018 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story