new zealand: मस्जिद हमले में घायल 6 भारतीयों की मौत, मृतकों में 4 गुजरात के
डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुए आतंकी हमलों में 6 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में गुजरात के 4 और हैदराबाद के 2 लोग शामिल हैं, सभी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की 2 मस्जिदों में गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे।
हमले में वडोदरा के 27 वर्षीय रमीज व्होरा औ 58 वर्षीय आरिफ व्होरा की मौत हो गई है, रमीज 7 साल से अपनी पत्नी के साथ क्राइस्टचर्च में रह रहे थे, जबकि उनके पिता हाल ही में न्यूजीलैंड पहुंचे थे, इसके अलावा नवसारी के जुनेद युसुफ कारा भी हमले में मारे गए हैं।
इसके अलावा हमले में भरुच के लुनाार गांव के रहने वाले मूसा वली सुलेमान पटेल भी घायल हुए थे, जिनकी शनिवार दोपहर मौत हो गई। साथ ही हैदराबाद के फरहाज अहसान की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Family of Farhaj Ahsan says he has died while undergoing treatment; Ahsan was injured in shootings at mosque in Christchurch, New Zealand https://t.co/B66XzrjNN0
— ANI (@ANI) March 16, 2019
रेड क्रॉस ने बताए गुमशुदा लोगों के नाम
हमले में लापता लोगों के रेड क्रॉस ने नाम बताए हैं, इनमें महबूब खोखर, आरिफ वोरा, मोहम्मद इमरान खान, अनसी करिप्पाकुलम अलीबावा और रमीज शामिल हैं। न्यू जीलैंज में भारत के लगभग दो लाख लोग रहते हैं। इनमें 30,000 के करीब छात्र हैं।
Haji Ali Patel, brother of Musa Wali Suleman Patel, says Musa Wali has died while undergoing treatment at the hospital; He was injured in shootings at mosque in Christchurch, New Zealand https://t.co/Ok9bnx7CSB
— ANI (@ANI) March 16, 2019
Created On :   16 March 2019 9:31 PM IST