ट्रंप के साथ अफेयर की अफवाहों को हेली ने बताया 'घिनौना' और 'बकवास'

Nikki Haley Calls Trump Affair Rumors Disgusting and Offensive
ट्रंप के साथ अफेयर की अफवाहों को हेली ने बताया 'घिनौना' और 'बकवास'
ट्रंप के साथ अफेयर की अफवाहों को हेली ने बताया 'घिनौना' और 'बकवास'

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। यूनाइटेड नेशन में यूएस एंबेसडेर निक्की हेली ने अपने और प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच अफेयर की अफवाहों को "कोरी बकवास" करार दिया है। निक्की हेली ने इस तरह की बातों को "घिनौना" और "अपमानजनक" बताया है। ट्रंप और निक्की हेली के अफेयर की बातें हाल ही में लॉन्च हुए "फायर एंड फ्यूरी" किताबों में की गई थी। इस बुक के राइटर माइकल वुल्फ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्रंप का एक महिला से अफेयर था, जिसका जिक्र उनकी बुक में है।


बुक में क्या लगाए गए थे आरोप? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल वोल्फ ने अपनी बुक "फायर एंड फ्यूरी" में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और निकी हेली के अफेयर के बारे में लिखा था। हालांकि, उन्होंने अपनी बुक में साफ तौर पर नहीं कहा था कि निकी हेली से ट्रंप के संबंध हैं, लेकिन इस बुक में लिखा था कि "एयरफोर्स वन में डोनाल्ड ट्रंप और निकी हेली एकसाथ काफी देर तक अकेले वक्त गुजारते थे।" इस बुक में वोल्फ ने ये भी लिखा था कि "निकी हेली खुदको ट्रंप के उत्तराधिकारी के तौर पर दिखा रही हैं।"

 

Image result for trump and nikki haley


मेरे और ट्रंप के बीच कोई संबंध नहीं : निकी हेली

एक इंटरव्यू में बोलते हुए निक्की हेली ने माइकल वोल्फ की बुक में लगाए गए सारे आरोपों को खारिज करते हुए इसे "बकवास" बताया है। निक्की हेली ने कहा कि "मेरे और प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच कभी कोई रोमांटिक संबंध नहीं रहे।" साथ ही निक्की हेली ने उस दावे को भी गलत बताया जिसमें कहा गया था कि निक्की हेली, ट्रंप के साथ प्लेन में अकेले टाइम स्पेंड करतीं थीं। निक्की ने कहा कि "ऐसा कभी नहीं हुआ, जब उन्होंने ट्रंप के साथ अकेले टाइम स्पेंड किया हो।" हेली ने कहा कि "मैं सिर्फ एक बार ट्रंप के साथ एयरफोर्स वन में थी और उस वक्त काफी लोग कमरे में थे।"

और क्या कहा निक्की हेली ने? 

इसके आगे निक्की हेली ने कहा कि "अपनी पोजिशन बनाए रखने के लिए एक महिला को काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। मेरे बारे में जो बातें कही जा रही हैं, वो पूरी तरह से झूठी हैं। मैंने हमेशा से ये महसूस किया है कि जब आप मजबूत होते हैं, तो लोग आपसे नाराज हो जाते हैं। आप पर हमले करने लगते हैं और ऐसे लोग आपको खत्म करना चाहते हैं।" निक्की हेली ने आगे कहा कि "क्या मुझे ये सब पसंद है? नहीं। क्या ये सही है? नहीं। क्या ये मुझे नीचा दिखाने की कोशिश है? नहीं। ऐसा अगर मेरे जीवन में कभी भी हुआ होता, तो इससे मुझे और भी मजबूती मिलती। मैं उन महिलाओं के लिए काम कर रही हूं, जो मेरे पीछे खड़ी हुई हैं।"

Created On :   27 Jan 2018 12:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story