थाई प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

No confidence motion dropped against Thai Prime Minister
थाई प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
थाई प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
हाईलाइट
  • थाई प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

बैंकॉक, 28 फरवरी (आईएएनएस)। थाई प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इसके साथ उनके पांच कैबिनेट सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव से बच गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चार दिन की बहस के बाद प्रयुत के पक्ष में 272 वोट पड़े और विपक्ष में 49 वोट डाले गए। प्रयुत के पास रक्षामंत्री का भी प्रभार है।

पांच मंत्रियों में उप प्रधानमंत्री प्रवित वोंगसुवन, उप प्रधानमंत्री विसानू केरे-नगम, गृह मंत्री अनूपोंग पाओजिंदा, विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई और उप कृषि और सहकारिता थम्मन प्रोमपाव थे।

गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष के सांसदों द्वारा चर्चा के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने से इनकार के बाद वॉकआउट किया। इसमें वे भी सांसद शामिल रहे, जिन्होंने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया।

चार दिवसीय बहस के दौरान प्रयुत और अन्य कैबिनेट सदस्यों ने विपक्ष के आरोपों से खुद का बचाव किया।

Created On :   28 Feb 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story