बेरूत विस्फोटों की जांच में कोई देरी नहीं: लेबनान के राष्ट्रपति

No delay in investigation of Beirut blasts: Lebanese President
बेरूत विस्फोटों की जांच में कोई देरी नहीं: लेबनान के राष्ट्रपति
बेरूत विस्फोटों की जांच में कोई देरी नहीं: लेबनान के राष्ट्रपति

बेरूत, 16 अगस्त (आईएएनएस) लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने कहा कि बेरूत में चार अगस्त को हुए विस्फोटों की जांच में कोई देरी नहीं हुई है। यह जानकारी नेशनल न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट से मिली।

एउन ने कहा कि वह लोगों के गुस्से को समझते हैं और उनके अंदर भी वही भावनाएं हैं, जो लोगों के अंदर है। उन्होंने कहा, हमें सच्चाई का पता लगाने के लिए समय चाहिए, क्योंकि इसे लेकर कई धारणाएं और संभावनाएं मौजूद हैं। हमें प्रत्येक धारणा पर विचार करने में बहुत सटीक होना होगा।

लेबनान की राजधानी में 4 अगस्त को पोर्ट ऑफ बेरूत में हुए दो बड़े विस्फोटों में राजधानी की सारी इमारतें हिल गई थीं। इसमें करीब 177 लोग मारे गए और 6,000 लोग घायल हो गए।

प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि पोर्ट ऑफ बेरूत के गोदाम नंबर 12 में साल 2014 से संग्रहित अमोनियम नाइट्रेट इन विस्फोटों का कारण हो सकता है।

एमएनएस

Created On :   16 Aug 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story