कोरियाई प्रायद्वीप में गरजे अमेरिकी बमवर्षक विमान, उत्तर कोरिया बौखलाया

North Korea reacts on American bomber plane in Korean peninsula
कोरियाई प्रायद्वीप में गरजे अमेरिकी बमवर्षक विमान, उत्तर कोरिया बौखलाया
कोरियाई प्रायद्वीप में गरजे अमेरिकी बमवर्षक विमान, उत्तर कोरिया बौखलाया

डिजिटल डेस्क, सियोल। अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान भरी है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिकी बमवर्षक बी-1बी विमानों को उड़ान भरते देखा गया है। अमेरिकी बमवर्षक विमानों की इस उड़ान पर उत्तरी कोरिया बौखला गया है। उसने अमेरिका पर बेवजह कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव फैलाने का आरोप लगाया है।

बता दें कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच जारी यह सैन्य अभ्यास शुक्रवार तक जारी रहेगा। इस संयुक्त अभ्यास में अमेरिका के F-22 और F-35 स्टील्थ फाइटर भी हिस्सा ले रहे हैं। इस सैन्य अभ्यास को नॉर्थ कोरिया के लगातार मिसाइल टेस्ट के जवाब में देखा जा रहा है। बुधवार को इस सैन्य अभ्यास में अमेरिकी बमवर्षक बी-1बी विमान भी शामिल हुए। इस पर नॉर्थ कोरिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सैन्य अभ्यास कोरियाई प्रायद्वीप में यद्ध भड़काने की कोशिश है।

गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया द्वारा लगातार परमाणु परीक्षण और इंटरकोटिनेंटल मिसाइलों के परीक्षण के चलते कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव पसरा हुआ है। अमेरिका कईं बार उसे मिसाइल टेस्ट रोकने की धमकी दे चुका है। यूएन ने नॉर्थ कोरिया की इन हमलावर गतिविधियों के चलते उस पर नए और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन सब के बावजूद नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट जारी है। नॉर्थ कोरिया की ओर से अमेरिका को भी कई बार युद्ध की धमकियां भी मिल चुकी हैं।

चीन इस मामले में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि अब तक उसकी कोशिश के अच्छे परिणाम सामने नहीं आए हैं। चीन ने अपनी रेग्युलर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को भी दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जारी सैन्य अभ्यास पर कहा है कि चीन उम्मीद करता है कि कोई भी देश ऐसा कदम नहीं उठाएगा, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव फैले।
 

Created On :   6 Dec 2017 8:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story