नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री बोले- अमेरिका ने कर दी है युद्ध की घोषणा

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका और उत्तर कोरिया में जुबानी जंग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को अमेरिका द्वारा युद्ध की घोषणा का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने इस हिमाकत का माकूल जवाब देने की धमकी भी दे दी। योंग हो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर युद्ध की घोषणा का आरोप लगाते हुए कहा इस स्थिति में उत्तर कोरिया अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है। हो ने कहा पूरी दुनिया को याद रखना चाहिए कि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। उन्होंने कहा इस स्थिति में उत्तर कोरिया अमेरिकी बमवर्षकों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है।
एटमी परीक्षण के बाद शुरू हुई जुबानी जंग
उन्होंने कहा चूंकि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है, तो हमारे पास माकूल जवाब देने का अधिकार है। गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिकी बमवर्षकों ने उत्तर कोरिया के पूर्व में अंतरराष्ट्रीय वायुसीमा में उड़ान भरी थी और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के इस बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण और हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद से ही अमेरिका और प्योंगयांग में लगातार जुबानी जंग जारी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पिछले सप्ताह इसपर उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दे डाली थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने धमकाया था
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर उत्तर कोरिया को धमकी दी थी। ट्रंप ने पलटवार करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो अगर "लिटिल रॉकेट मैन" की तरह ही बातें करेंगे तो किम जोंग उन और वह ज्यादा समय तक बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अपने एटमी कार्रक्रम को तुरंत बंद नहीं किया, तो उसे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।
हमले के लिए मजबूर कर रहा है अमेरिका
North Korea के विदेश मंत्री ने यह बात न्यूयार्क से रवाना होने से पहले कही। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने पिछले सप्ताह न्यूयार्क आए थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में उन्होंने शनिवार को कहा था कि उ. कोरिया युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अमेरिका उसे बार-बार अपने ऊपर हमला करने के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा पूरी दुनिया को यह याद रखना चाहिए कि अमेरिका हमें हमला करने के लिए मजबूर कर रहा है। एक बार जब हमारे खिलाफ हमले की घोषणा कर दी है, तो हमें अपनी सुरक्षा की तैयारी का पूरा अधिकार है।
अब तक छह परमाणु परीक्षण कर चुका है उ. कोरिया
पहला टेस्ट: 9 अक्टूबर 2006 को जमीन के अंदर परमाणु परीक्षण किया। तब उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए अमेरिका से परमाणु युद्ध का खतरा बताया। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे।
दूसरा टेस्ट: 25 मई, 2009 में उत्तर कोरिया ने किया दूसरा परमाणु टेस्ट। मई 2010 में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया।
तीसरा टेस्ट: 13 फरवरी 2013 को किया तीसरा टेस्ट। 10 दिसंबर 2015 को किम जोंग उन ने दावा किया कि उसने हाइड्रोजन बम टेस्ट की क्षमता हासिल कर ली है।
चौथा टेस्ट: 6 जनवरी 2016 को उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम विस्फोट का दावा किया।
पांचवां टेस्ट: सितंबर 2016 में फिर एटमी टेस्ट किया।
छठा टेस्ट: 3 सितंबर 2017 को उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया।
Created On :   25 Sept 2017 11:56 PM IST