भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव को पत्नी से मुलाकात की मिली इजाजत

Pak Allows Kulbhushan Jadhav to meet wife on humanitarian grounds
भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव को पत्नी से मुलाकात की मिली इजाजत
भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव को पत्नी से मुलाकात की मिली इजाजत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर कुलभूषण जाधव को अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मिल गई है। पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें ये इजाजत दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को इससे जुड़ा एक पत्र भेजा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाक सरकार ने मानवीय आधार पर कुलभूषण जाधव को पत्नी से मुलाकात की इजाजत दी है। इसे जाधव मामले में भारत की एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। भारत इस साल जुलाई से कुलभूषण जाधव के परिवार वालों को उनसे मुलाकात करवाने की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान जाधव को भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च और एनालिसिस विंग (रॉ) का एजेंट मानता है। जासूसी और आतंकी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने इस साल अप्रैल में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। भारत इन सभी आरोपों को खारिज करता आया है। जाधव की फांसी के खिलाफ भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपील की थी। द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने मई में भारत की अपील के बाद सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 22 जून को पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि 46 साल के जाधव ने जनरल बाजवा के समक्ष पिछले महीने दया याचिका दायर की है। कहा गया था कि सैन्य अदालत द्वारा अपनी अपील खारिज करने के बाद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी ने यह याचिका दायर की थी।

बता दें कि पाकिस्तान दावा करता आया है कि जाधव को पाकिस्तान में 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया गया था, जबकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया है, वे वहां अपने बिजनस के चलते गए थे।


 

Created On :   10 Nov 2017 9:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story