भारत-अमेरिका के संबंधों से बौखलाया पाक, बोला- साउथ एशिया में पैदा हो रहा असंतुलन

pak envoy says us tilt towards india creates inbalance in South Asia
भारत-अमेरिका के संबंधों से बौखलाया पाक, बोला- साउथ एशिया में पैदा हो रहा असंतुलन
भारत-अमेरिका के संबंधों से बौखलाया पाक, बोला- साउथ एशिया में पैदा हो रहा असंतुलन
हाईलाइट
  • भारत और अमेरिका के संबंध दिनों दिन मजबूत होते जा रहे है।
  • अमेरिका और भारत के मजबूत होते संबंधों से पाकिस्तान बौखला गया है।
  • पाकिस्तान का कहना है कि अमेरिका के भारत की तरफ झुकाव के चलते भारत के हौसले बहुत बढ़ गए है और दक्षिण एशिया में असंतुलन पैदा हो रहा है।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अमेरिका और भारत के मजबूत होते संबंधों से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान का कहना है कि अमेरिका के भारत की तरफ झुकाव के चलते भारत के हौसले बहुत बढ़ गए है और दक्षिण एशिया में असंतुलन पैदा हो रहा है। अमेरिका में पाक राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने यह बात कही।

अमेरिका के झुकाव से असंतुलन पैदा हुआ
एजाज अहमद ने कहा, वॉशिंगटन अगर शक्ति संतुलन की पहले वाली भूमिका में फिर से आ जाता है तो दक्षिण एशिया में शांति कायम हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजाज ने कहा, "हम अमेरिकी प्रशासन से कहते रहे हैं कि अमेरिका ने हमेशा दक्षिण एशिया में संतुलन कायम किया लेकिन हाल में उसके झुकाव से असंतुलन पैदा हुआ है।" उन्होंने आरोप लगाया, "उसके झुकाव के कारण भारत सरकार के हौसले बहुत बढ़ गए हैं।"  

अमेरिका भारत का मित्र बना रहेगा
बता दें कि भारत और अमेरिका के संबंध दिनों दिन मजबूत होते जा रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके है कि अमेरिका भारत का बेहतर मित्र बना रहेगा। व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ़ोन पर बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि, "अमरीका भारत को दुनिया की चुनौतियों से निपटने में साझेदार मानता है""। यहीं नहीं भारत एक मात्र एक ऐसा देश है जिसके लिए ट्रंप प्रशासन ने 100 सालों की योजना बनाई है।

आतंकवाद पर ट्रंप ने पाकिस्तान को घेरा 
ट्रंप प्रशासन ने एशिया प्रशांत क्षेत्र को हिंद-प्रशांत क्षेत्र नाम दिया था। यहीं नहीं चीन की बेचैनी को बढ़ाते हुए पूरे क्षेत्र में नई दिल्ली को और बड़ी भूमिका और स्थान भी दिया था। इसके साथ ही अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अफगानिस्तान में भारत एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। ट्रंप ने अपनी दक्षिण एशिया नीति में युद्धग्रस्त राष्ट्र में शांति बहाल करने में भारत की भूमिका को अहम बताया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने नई दिल्ली के रुख से सहमति जताई थी कि आतंकवाद पाकिस्तान से पैदा होता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की थी जिसमें भारत को अग्रणी वैश्विक ताकत बताया था।

 

Created On :   8 April 2018 11:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story