अफगान सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अमेरिका से आर्थिक मदद चाहता है पाक

Pak foreign minister asked financial help from america for seal Afghanistan border
अफगान सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अमेरिका से आर्थिक मदद चाहता है पाक
अफगान सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अमेरिका से आर्थिक मदद चाहता है पाक

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका से अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने के लिए एक बार फिर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि कुछ समय पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक को दी जा रही आर्थिक मदद पर रोक लगाई थी। जिसके बाद पाक ने कहा था कि उन्हें अमेरिका से किसी भी मदद की जरुरत नहीं है। 


पाक की चेतावनी- युद्ध पर होगा ज्यादा खर्च 
पाक विदेश मंत्री ख्वाजा ने कहा कि अमेरिका को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अमेरिका को पाक-अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अभी ज्यादा खर्च नहीं करना होगा। इससे ज्यादा पैसा उन्हें युद्ध पर खर्च करना होगा।


10 फीसदी तक भी नहीं हो पाया काम

पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाक आर्थिक समस्या के चलते पाक-अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। आसिफ ने बताया कि 2,343 किलोमीटर लंबी सीमा पर अभी सिर्फ 10 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है। आसिफ के अनुसार बाड़ लगाने का काम 2019 तक पूरा होना चाहिए। बता दें कि पाक-अफगानिस्तान सीमा पहाड़ियों से होकर गुजरती है। 

 
20 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थी हैं पाक में  

विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के अनुसार, पाक-अफगानिस्तान सीमा का इलाका खुला होने के कारण यहां करीब 70,000 लोग रोज आते जाते हैं। ऐसे में देश में आतंकी हमले का खतरा भी बना रहता है। आसिफ ने बताया कि इस समय पाक में लगभग 20 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थी हैं। 
 

ट्रंप ने आर्थिक मदद पर लगाई थी रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पर आतंकियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पाक ने हमेशा अमेरिका को धोखा दिया है और मूर्ख बना कर आर्थिक मदद ली है, जबकि आतंकियों पर कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही ट्रंप ने पाक की 255 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद भी रोक दी थी। अमेरिका द्वारा मदद रोके जाने पर पाक ने कहा था कि उसे अमेरिकी मदद की जरूरत नहीं है। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाक अमेरिका की तानाशाही नहीं सहेगा।

Created On :   9 Feb 2018 8:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story