अमेरिका की नई साउथ एशिया पॉलिसी फ्रस्ट्रेटेड सैन्य अफसरों ने बनाई है : Pak

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकवाद को पनाह देने के मामले में अमेरिका से लगातार फटकार खा रहे पाकिस्तान ने अब US की नई साउथ एशिया पॉलिसी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को अमेरिका की नई साउथ-एशिया पॉलिसी को बेकार बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की नई साउथ एशिया पॉलिसी को उन सैन्य अफसरों ने बनाया है जो अफगान युद्ध के चलते फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं।
आसिफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी नीति इस मानसिकता के लोगों द्वारा बनाई जानी चाहिए।" आसिफ ने इसके साथ ही अमेरिका को सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका अपनी नीति को फ्रस्टेट हो चुके सैन्य अफसरों के प्रभाव से दूर रखे, तो वह ज्यादा सफल और असरदार होगी।" आसिफ ने यह भी कहा कि जब अमेरिका पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाते हैं, तब समझ जाइये कि उस वक्त वह अपनी नाकामियों को छुपा रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने अपनी नई अफगानिस्तान और साउथ एशिया पॉलिसी में पाकिस्तान को हाशिये पर धकेल दिया है। अपनी नई नीति में उन्होंने पाकिस्तान की जगह भारत को ज्यादा तवज्जो दी है। इसके साथ पिछले कुछ समय से सार्वजनिक मंचों से अमेरिका ने कईं बार पाकिस्तान को आतंवाद को पनाह देने पर फटकार लगाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति खुद यह कह चुके हैं कि अफगानिस्तान में जो आतंकी अमेरिकी सैनिकों पर हमले कर रहे हैं, पाकिस्तान उन्हीं आतंकियों को अपनी सरजमीं पर पाल रहा है।
संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका की दूत निक्की हेली ने भी पाक को फटकारा
UN में अमेरिका की दूत निक्की हेली ने बुधवार को भारतीय-अमेरिकी मैत्री परिषद के 20वें सालाना विधायी सम्मेलन में भी पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन ये बर्दाश्त नहीं करेगा कि पाक आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराए। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान और साउथ एशिया में आतंकवाद के खात्में के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। भारत भी इसमें अहम सहयोगी है।
Created On :   1 Nov 2017 9:22 PM IST