ट्रंप प्रशासन का दबाव, भारत के प्रति रुख बदले पाकिस्तान

Pak Minister syas, US wants Pakistan to change its strategy towards India
ट्रंप प्रशासन का दबाव, भारत के प्रति रुख बदले पाकिस्तान
ट्रंप प्रशासन का दबाव, भारत के प्रति रुख बदले पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंक को पनाह देने के मामले में कई बार अमेरिका की फटकार खा चुके पाकिस्तान को अब ट्रंप प्रशासन की ओर से नया आदेश मिल रहा है। पाकिस्तान को अब भारत के प्रति अपनी रणनीति बदलने को कहा जा रहा है। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने खुद किया है। उन्होंने सोमवार को नेशनल असेंबली में सरकार की विदेश नीति की रूपरेखा और पाकिस्तान में सुरक्षा हालात पर नीतिगत बयान पढ़ते हुए कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी भारत के प्रति अपने रणनीतिक रुख में बदलाव करे।

रक्षा मंत्री ने इस दौरान अफसोस जताते हुए कहा कि अमेरिका ने नियंत्रण रेखा (LoC) और वर्किंग बाउंड्री पर भारत के आक्रामक रुख को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा, "अमेरिका हमें यह विश्वास दिलाने का प्रयास कर रहा है कि भारत हमारे लिए खतरा नहीं है और इसलिए हमें अपने रणनीतिक रुख में बदलाव करना चाहिए। दस्तगीर ने कहा, "अमेरिका हकीकत नहीं जानता। भारत की क्षमता और मंशा हमेशा से पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने की रही है।"

अपने नीतिगत बयान में पाक रक्षा मंत्री ने अमेरिका से चल रही तनातनी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "समय आ गया है कि पाकिस्तान और अमेरिका बातचीत की टेबल पर सभी मसलों को रखें। अमेरिका के साथ सौहार्दपूर्ण लेकिन पूरी तरह से निष्कपट संवाद की आवश्यकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मतभेदों का एक बड़ा कारण भारत भी रहा है।

नेशनल असेंबली में खान ने भारत पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "भारत ने LoC पर सेना, साजो-सामान और हथियार सब कुछ इकट्ठा कर रखा है। भारत आज काफी सैन्यीकृत और आक्रामक पड़ोसी है। भारत की वर्तमान सरकार द्वारा लगातार शत्रुतापूर्ण और पाकिस्तान विरोधी रुख के कारण शांति का मार्ग बाधित हो रहा है।" खान ने अमेरिका की भी आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ जंग नहीं जीत पा रहा है इसलिए वह पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है।

Created On :   16 Jan 2018 6:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story