PAK पीएम बोले- देश में अगले चुनाव एलियन आयोजित कराएंगे, चुनाव आयोग की फटकार

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री साहिद खाकान अब्बासी को चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है। ये फटकार उनके अजीबोगरीब बयान को लेकर लगाई गई है। दरअसल, उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि अगला आम चुनाव देश में एलियन आयोजित कराएगा। नैशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक की ओर से आयोजित भोज में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री अब्बासी ने यह बात कही।
गैरजिम्मेदाराना बयान से बचने की सलाह
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में इस्तेमाल किए गए "एंजल्स" और "अपराजित ताकतों" की तर्ज पर अब्बासी ने ऐलियन शब्द का इस्तेमाल किया है। उनके इस बयान से ऐसा माना जा रहा है कि सरकार को लगता है कि अगला चुनाव पारदर्शी नहीं होने जा रहा। प्रधानमंत्री के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग के प्रवक्ता अल्ताफ खान ने कहा कि आयोग चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव अधिनियम 2017 के तहत आयोग अपने कानूनी और संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए आजाद है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए।
मीडिया के सामने दिया बयान
प्रधानमंत्री अब्बासी ने यह सब उस वक्त कहा जब मौके पर पत्रकार भी मौजूद थे। दरअसल नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने एक रिसेप्शन का आयोजन किया था। यह आयोजन निचली सदन के सदस्यों के लिए किया गया था। इसी दौरान अब्बासी ने कहा कि इस बार का चुनाव देश की केयरटेकर गवर्नमेंट नहीं करवाएगी, बल्कि इस बार देश में होने वाले आम चुनाव एलियंस करवाएंगे। उनकी पार्टी पीएमएल-एन भी आने वाले आम चुनाव में शिरकत करेगी।
नवाज शरीफ ने भी दिया था ऐसा ही बयान
बता दें कि दो दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि "हमारा मुकाबला पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चेयरमैन इमरान खान से नहीं बल्कि एलियन से है। चुनाव ऐलियन द्वारा कराए जाएंगे, लेकिन फिर भी हम( पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) उसमें हिस्सा लेंगे।" अब्बासी का बयान भी नवाज शरीफ के इसी बयान को दोहराता हुआ नजर आ रहे है।
Created On :   5 May 2018 10:35 PM IST