हाफिज को मिला मुशर्रफ का साथ, चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। मुंबई हमलों के मास्टरमांइड और अंतर्राष्ट्रीय आंतकी हाफिज सईद का साथ देने के लिए मैदान में अब पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ उतर गए हैं। बता दें कि मुशर्रफ पाक में अगले साल होने वाले चुनाव में हाफिज सईद के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। खुद को हाफिज और लश्कर का सबसे बड़ा समर्थक बताने वाले मुशर्रफ ने पाकिस्तानी "आज" न्यूज चैनल के जरिए सईद के साथ गठबंधन पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि, "अभी तक उन लोगों के साथ कोई बात नहीं हुई, लेकिन अगर गठबंधन का हिस्सा बनना चाहेंगे तो मैं उनका स्वागत करूंगा।"
पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पिछले महीने एक बड़े गठबंधन की घोषणा की थी, जिसमें सुन्नी तहरीक, मजलिस-ए-वहातुदुल मुसलमीन, पाकिस्तान आवामी तहरीक और मुशर्रफ की अपनी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग सहित करीब 2 दर्जन पार्टियां शामिल हैं। हालांकि, इस गठबंधन के अगले ही दिन कुछ बड़ी सहयोगी पार्टियों ने खुद को इससे अलग कर लिया था।
2018 में चुनाव लड़ेगा सईद
हाफिज सईद ने शनिवार को पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में लड़ने की घोषणा की थी। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने यह घोषणा लाहौर के चाबुर्गी में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक शानदार दावत देने के बाद की। पाकिस्तान में 2018 में आम चुनाव होने हैं। वर्तमान में यहां PML-N की सरकार है और शाहिद खाकन अब्बासी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने नवाज शरीफ के पनामा पेपर्स मामले में दोषी पाए जाने के बाद पाक प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
बता दें कि हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा ने इसी साल अगस्त में अपनी राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) का गठन किया था। MML ने अगले आम चुनाव लड़ने की बात कही थी। हालांकि पाकिस्तान चुनाव आयोग हाफिज सईद की इस पार्टी को राजनीतिक दल की मान्यता देने से दो बार इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर MML को चुनाव आयोग की मान्यता नहीं मिलती है तो हाफिज सईद प्रॉक्सी उम्मीदवार या किसी और पार्टी से खड़ा हो सकता है। नजरबंदी से रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने भी इसकी खुले तौर पर घोषणा कर दी। हाफिज सईद ने कहा, "MML के जरिये हम पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जगह बनाएंगे।"
22 नवंबर को हुआ आजाद
गौरतलब है कि पाकिस्तानी कोर्ट ने 22 नवंबर को हाफिज सईद की नजरबंदी खत्म करने का फैसला सुनाया था। कोर्ट ने सईद को सबूतों के अभाव में नजरबंद करने की मियाद बढ़ाने की पाक सरकार की याचिका खारिज कर दी थी। नजरबंदी खत्म होने के बाद से हाफिज सईद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। वह पाकिस्तान में उसके विरोधियों को भी धूल चटाने की बात कह रहा है। हाल ही में उसने नवाज शरीफ के खिलाफ बयानबाजी की थी। उसने कहा था कि नवाज शरीफ भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी से दोस्ती कर बैठे थे। इसी के चलते उन्हें अपना प्रधानमंत्री पद गंवाना पड़ा है।
Created On :   4 Dec 2017 4:06 PM IST