अमेरिका की कार्रवाई के बाद PAK को आई अक्ल, कहा- आतंक से लड़ेंगे

Pak says fully resolved to fight terrorism
अमेरिका की कार्रवाई के बाद PAK को आई अक्ल, कहा- आतंक से लड़ेंगे
अमेरिका की कार्रवाई के बाद PAK को आई अक्ल, कहा- आतंक से लड़ेंगे

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश घोषित होने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वह आतंकवाद से लड़ने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और उसने इस समस्या के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारे प्रयास सफल रहे हैं और अमेरिका सहित कई देशों ने इसे स्वीकार भी किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और दूसरे देशों से कई शिष्टमंडल पाकिस्तान आए और उन इलाकों का दौरा किया जहां से आतंकवाद का सफलतापूर्वक सफाया किया गया है।

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने एक दिन पहले ही अपनी वार्षिक कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म में पाकिस्तान को आतंक का पनाहगार राष्ट्र घोषित किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की।

Created On :   20 July 2017 10:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story