पाकिस्तानी अखबार ने लिखा- जाधव की मां को मिलना चाहिए वीजा

Pak should grant visa to Jadhavs mother : Dawn
पाकिस्तानी अखबार ने लिखा- जाधव की मां को मिलना चाहिए वीजा
पाकिस्तानी अखबार ने लिखा- जाधव की मां को मिलना चाहिए वीजा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने शनिवार को लिखा है कि पाकिस्तान को मानवीय आधार पर कुलभूषण जाधव की मां को वीजा प्रदान करना चाहिए। अखबार ने लिखा है कि यह संबंधों में तल्खी घटाने का अवसर है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जाधव को भारतीय वाणिज्यिक दूतावास पहुंच देने से लगातार इनकार किया है और अपने बेटे को देखने के लिए पाकिस्तान आना चाहती उनकी मां का वीजा आवेदन मंजूरी के लिए लंबित है ।

डॉन अखबार में एक संपादकीय में लिखा गया है कि पाकिस्तान सरकार को यह दिखाने के लिए मानवीय आधार पर जाधव की मां को वीजा प्रदान करना चाहिए कि मानवता अब भी सबसे पहले है। इसमें कहा गया है कि वीजा आवेदन दोनों देशों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ बढ़ते टकराव के रूख से पीछे हटने के लिए नए अवसर की तरह है।

अखबार ने लिखा है, 'मां-बेटे की मुलाकात, अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत द्वारा चलाए गए किसी मामले को लेकर वाणिज्यिक दूतावास पहुंच से बिल्कुल अलग है।' इसमें लिखा गया है कि मुलाकात से जाधव के खिलाफ पाकिस्तान का मामला कमजोर नहीं होगा। संपादकीय में लिखा गया है कि छोटी-छोटी कवायदों से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तल्खी कम हो सकती है और पाकिस्तान यह पहल कर संवेदनशील उपायों का द्वार खोलने वाला बन सकता है।

Created On :   15 July 2017 11:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story