पाकिस्तान : बस और कार की टक्कर में 6 की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

Pakistan: 6 killed, more than 10 injured in bus-car collision
पाकिस्तान : बस और कार की टक्कर में 6 की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल
पाकिस्तान पाकिस्तान : बस और कार की टक्कर में 6 की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधिकारी नरोवाल रिजवान ओमर गोंडल ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि दुर्घटना प्रांत के नरोवाल जिले के शकरगढ़ रोड पर हुई। ओवरटेक करते समय ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और कार को टक्कर मार दी। सभी मृतक कार सवार थे, जबकि बस में यात्रा कर रहे 10 लोग घायल हो गए।

गोंडल ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते सड़क पर फिसलन की स्थिति बनी हुई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

सॉर्स-आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 July 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story