पाकिस्तान-अफगान सीमा सोमवार से होगी बंद

Pakistan-Afghan border will be closed from Monday
पाकिस्तान-अफगान सीमा सोमवार से होगी बंद
पाकिस्तान-अफगान सीमा सोमवार से होगी बंद
हाईलाइट
  • पाकिस्तान-अफगान सीमा सोमवार से होगी बंद

इस्लामाबाद, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की चमन स्थित सीमा सोमवार से सात दिनों के लिए बंद रहेगी। इस कदम का उद्देश्य दोनों देशों में कोरोनावायरस को फैलने को रोकना है। इंटीरियर मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी।

डॉन न्यूज ने मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के हवाले से कहा, सीमा बंद किए जाने का फैसला दोनों देशों के लोगों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर किया गया है।

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि इस अवधि के दौरान दोनों देशों के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे।

पाकिस्तान में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमण के चार और अफगानिस्तान से एक मामला सामने आया है।

तेहरान में कोरोनावायरस से संक्रमण के 593 मामले सामने आने और वहां हुई 42 मौतों के बाद से पाकिस्तान ने ईरान के साथ लगती सीमाओं को भी बंद कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान ने सीधी विमान सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है।

Created On :   1 March 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story