PAK ने किया भारत के जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा, ट्विटर पर उड़ी खिल्ली

Pakistan Army claims it shot down Indian spy drone
PAK ने किया भारत के जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा, ट्विटर पर उड़ी खिल्ली
PAK ने किया भारत के जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा, ट्विटर पर उड़ी खिल्ली

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ रही है। दरअसल पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने LOC के नजदीक एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया है। इसकी तस्वीर रेडियो पाकिस्तान ने ट्विटर पर शेयर भी की है। पाकिस्तानी दावे के मुताबिक कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक चीरीकोट सेक्टर में पाकिस्तानी हवाई सीमा के भीतर भारतीय ड्रोन उड़ रहा था, जिसे पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2017  में भी पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उन्होंने LOC के नजदीक राखचिकरी सेक्टर में भारतीय ड्रोन को तबाह कर दिया है। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान के इस दावे को गलत बताती रही है।

ड्रोन का मलबा बरामद किया
पाकिस्तान सेना की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, भारत जासूसी के लिए इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल करता है। उसने अपनी सीमा में ड्रोन को दाखिल होते ही उसे मार गिराया। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने इस ड्रोन का मलबा भी बरामद कर लिया है। वहीं पाकिस्तानी दावे के मुताबिक एक साल में ये चौथा ड्रोन है जिसे पाकिस्तान ने मार गिराया है।  पाकिस्तान के "द डॉन" के मुताबिक, सेना की तरफ से यह भी कहा गया है कि इन सभी ड्रोन्स का इस्तेमाल तस्वीरें खींचने के लिए किया जा रहा था। बता दें कि जिस ड्रोन को मार गिराने का दावा किया गया है वो बेहद आसानी से दुनिया में कहीं भी उपलब्ध हो जाता है। ऐसे में पाक सेना द्वारा ड्रोन के भारतीय होने का कोई सबूत भी नहीं दिया गया है। 

ट्विटर पर उड़ा मजाक
रेडियो पाकिस्तान के ट्वीटर हैंडल से इस ड्रोन की तस्वीरे साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है, " पाकिस्तानी आर्मी ने भारत के जासूसी ड्रोन को चीरीकोट सेक्टर में मार गिराया।" लेकिन यूजर्स ने इसे लेकर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ानी शुरु कर दी है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है, हम वेडिंग मूवीज के लिए इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल करते है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, भूखी सेना को ये ड्रोन रोटी और बिरयानी डिलिवर करने गया था। एक यूजर ने लिखा, एक नहीं अमेरिका के सैकड़ो ड्रोन वजीरिस्तान में उड़ते है। क्या पाकिस्तान उन्हें मार गिराने की हिम्मत कर सकता है?

 

 

 

 

 


2017 में भी किया था दावा
इससे पहले अक्टूबर 2017 में भी पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के जासूसी ड्रोन को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया था कि कैसे उनकी सेना ने इस काम को अंजाम दिया। हालांकि, उन्हें इस झूठ का करारा जवाब भी मिल गया था। पाक सेना के इस दावे के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मेरे पास एक ऐसा खिलौना है, तुम चाहो तो उसे मार गिराकर प्रमोशन ले सकते हो।

 

 

Created On :   7 March 2018 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story