पाक का दावा, मसूद के भाई समेत बैन संगठनों के 44 सदस्यों को किया अरेस्ट
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को प्रतिबंधित संगठनों के 44 सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का भाई भी शामिल है। वैश्विक समुदाय पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह अपनी मिट्टी पर पल रहे आतंकी संगठनों पर अंकुश लगाए। इस दबाव के बाद ही पाकिस्तान ने ये कार्रवाई की है। पाकिस्तान में आंतरिक मामलों के राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी जानकारी दी है।
शहरयार खान ने कहा, मुशरती अब्दुर रऊफ, अजहर का भाई और हम्माद अज़हर उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान को भारत ने जो डोजियर सौंपा है उसमें मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हम्माद अजहर का भी नाम था। हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी दबाव के कारण ये कार्रवाई नहीं की गई है। खान ने कहा कि इस तरह के सभी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   5 March 2019 5:56 PM IST