- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Pakistan: Bilawal celebrated Diwali at the gurdwara
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : बिलावल ने गुरुद्वारे में मनाई दिवाली

हाईलाइट
- पाकिस्तान : बिलावल ने गुरुद्वारे में मनाई दिवाली
कश्मोर (पाकिस्तान), 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को सिंध प्रांत के कश्मोर स्थित एक गुरुद्वारे में दिवाली समारोह में शिरकत की।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल दिवाली के मौके पर कश्मोर स्थित गुरुद्वारे साहब सिंह सभा पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह भी थे। नेताओं के आने पर उन्हें फूलों की माला पहनाई गई और उन पर फूल बरसाए गए।
गुरुद्वारे के प्रधान सरदार महेश सिंह ने पीपीपी चेयरमैन का स्वागत किया। बिलावल को सरोपा और स्मृति चिन्ह दिए गए। उन्होंने इस मौके पर एक केक भी काटा।
अपने संबोधन में बिलावल ने कहा कि वह पाकिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय को दिवाली की मुबारकबाद पेश करने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश के हर नागरिक के लिए बराबरी का अधिकार चाहती है।
उन्होंने कहा, मैं अल्पसंख्यक समुदाय का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे गुरुद्वारे में दिवाली मनाने का मौका दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में 72 साल बाद खुले मंदिर में मनाई गई दिवाली
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे पर मनाया गया काला दिवस
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में मनाई जा रही है दिवाली, इमरान ने दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: कन्फ्यूशियस कक्षा की साझा गतिविधि ढाका में आयोजित