पाकिस्तान : बिलावल ने गुरुद्वारे में मनाई दिवाली

Pakistan: Bilawal celebrated Diwali at the gurdwara
पाकिस्तान : बिलावल ने गुरुद्वारे में मनाई दिवाली
पाकिस्तान : बिलावल ने गुरुद्वारे में मनाई दिवाली

कश्मोर (पाकिस्तान), 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को सिंध प्रांत के कश्मोर स्थित एक गुरुद्वारे में दिवाली समारोह में शिरकत की।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल दिवाली के मौके पर कश्मोर स्थित गुरुद्वारे साहब सिंह सभा पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह भी थे। नेताओं के आने पर उन्हें फूलों की माला पहनाई गई और उन पर फूल बरसाए गए।

गुरुद्वारे के प्रधान सरदार महेश सिंह ने पीपीपी चेयरमैन का स्वागत किया। बिलावल को सरोपा और स्मृति चिन्ह दिए गए। उन्होंने इस मौके पर एक केक भी काटा।

अपने संबोधन में बिलावल ने कहा कि वह पाकिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय को दिवाली की मुबारकबाद पेश करने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश के हर नागरिक के लिए बराबरी का अधिकार चाहती है।

उन्होंने कहा, मैं अल्पसंख्यक समुदाय का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे गुरुद्वारे में दिवाली मनाने का मौका दिया।

Created On :   27 Oct 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story