सख्ती का असर : आतंकी संगठनों के मददगारों को पाक देगा 10 साल की सजा

Pakistan blacklist the organization of Hafiz Saeed
सख्ती का असर : आतंकी संगठनों के मददगारों को पाक देगा 10 साल की सजा
सख्ती का असर : आतंकी संगठनों के मददगारों को पाक देगा 10 साल की सजा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते चौतरफा आलोचना झेल रहे पाकिस्तान ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत कहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद की तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ दस साल तक की जेल की सजा होगी। यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं।

वहीं ट्रंप प्रशासन द्वारा आंतक के खिलाफ दिए जाने वाली सैन्य सहायता पर रोक के बाद पाकिस्तान हरकत में आ गया है। शनिवार को पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा समेत कईं कट्टरपंथी संगठनों को ब्लैक लिस्ट किया है। इनमें फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) भी शामिल है।

पाक गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने कुल 72 संगठनों को ब्लैक लिस्ट में डाला है, जिसमें जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन शामिल हैं। अब इन संगठनों को किसी भी तरह की मदद अब पाकिस्तान में अपराध माना जाएगा। गृह मंत्रालय ने इसके साथ ही लोगों से इन संगठनों की मदद ने करने की अपील की है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इन संगठनों से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को देखने पर उसकी रिपोर्ट 1717 पर की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इन संगठनों के ट्वीटर हैंडल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच आई तल्खी में मौका देख रहा है चीन, यह है प्लान

बता दें कि ये लिस्ट पाकिस्तान सरकार द्वारा अंडरकवर काम कर रहे संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने के बाद जारी की गई है। लिस्ट जारी करने के साथ ही इस्लामाबाद में FIF का बैनर लहराने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान के झूठ से परेशान होकर अमेरिका ने पाक को बड़ा झटका देते हुए उसे दी जाने वाली 1624 करोड़ की सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगार देने के लिए इस्लामाबाद को लताड़ लगाई थी। उन्होंने पाकिस्तानी सरकार को झूठ और धोखा देने वाली सरकार बताया था। उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों को पनाह देकर पाकिस्तान हमेशा से अमेरिकी नेताओं को मूर्ख बनाता रहा है।

Created On :   6 Jan 2018 10:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story