- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Pakistan changed 18 foreign service Officers including India
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान ने भारत में अपना हाई कमिश्नर बदला, फ्रांस से मोइन उल हक को भेजा हिंदुस्तान

हाईलाइट
- 18 देशों के हाई कमिश्नर बदले
- इमरान खान की सहमति के बाद जारी किया आदेश
- गुलाम दस्तगीर को यूएई का राजदूत बनाया
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत सहित 18 देशों के हाई कमीशन में बदलाव किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सहमति के बाद आदेश पारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देता हूं और आशा व्यक्त करता हूं कि वो पाकिस्तान को दूसरे देशों में अच्छे तरीके से प्रस्तुत करेंगे।
पाकिस्तान ने मोइन उल हक को भारत में नया हाई कमिश्नर बनाकर भेजा है। मोइन इससे पहले फ्रांस में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर थे। वो विदेश विभाग में प्रोटोकॉल चीफ के पद पर भी काम कर चुके हैं। वो 1987 से विदेश विभाग में कार्यरत हैं। मोइन उल हक टर्की, कनाडा और श्रीलंका में भी राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं।
बता दें कि मोइन से पहले सोहेल महमूद भारत में हाई कमिश्नर के तौर पर कार्यरत थे, लेकिन उन्हें अप्रैल में पाकिस्तान के विदेश विभाग का सचिव बना दिया गया था, जिसके बाद से ही ये पोस्ट खाली थी। कुरैशी ने कहा कि मोइन को बहुत ही जिम्मेदारी भरा पद दिया गया है, उस समय जब भारत में चुनाव लगभग खत्म हो चुके हैं और कुछ ही समय में नई सरकार भी बनने वाली है।
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में पदस्थ मोअज्जम अहमद खान को हटाकर पाकिस्तान ने गुलाम दस्तगीर को राजदूत बनाया है, इससे पहले दस्तगीर कुवैत में थे। मोअज्जम का ट्रांसफर पाकिस्तान में स्थित विदेश विभाग के हेडक्वार्टर में कर दिया गया है।
After consulting the Prime Minister, I am happy to announce following appointments. I wish the newly appointed officers good luck & hope they represent Pakistan with utmost dignity and effectiveness. pic.twitter.com/twHHYH1z3f
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) May 20, 2019
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप टीम में आमिर-रियाज को किया शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: US ने कैंसिल किया 3 पाकिस्तानी अधिकारियों का वीजा, अब तक डिपोर्ट हो चुके हैं 70 लोग
दैनिक भास्कर हिंदी: हाफिज सईद का रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान में गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: कई शर्तें मानने के बाद आखिरकार पाकिस्तान को मिला IMF से 42 हजार करोड़ का कर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के पॉपकॉर्न बचने वाले इस शख्स ने बनाया प्लेन