पाकिस्तान : लगातार बारिश से नदियों में बाढ़ जैसे हालात

Pakistan: Floods in rivers due to incessant rains
पाकिस्तान : लगातार बारिश से नदियों में बाढ़ जैसे हालात
पाकिस्तान : लगातार बारिश से नदियों में बाढ़ जैसे हालात
हाईलाइट
  • पाकिस्तान : लगातार बारिश से नदियों में बाढ़ जैसे हालात

इस्लामाबाद, 1 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में लगातार बारिश होना जारी है, जिसका रोजमर्रा के जीवन पर असर पड़ा है और कई नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में और ज्यादा बारिश होने की बात कही है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, सिंध में किरथर पर्वत श्रृंखला से आने वाले पानी के कारण गैज नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है।

सिंध सिंचाई विभाग के अनुसार, लगातार बारिश के बाद सिंधु नदी का जलस्तर प्रांत के तीन बैराजों में बढ़ रहा है।

इसमें कहा गया कि तीन बैराज की नौ नहरें भारी बारिश के कारण बंद कर दी गईं।

बारिश की वजह से रावलपिंडी और इस्लामाबाद के शहरों के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करने वाला रावल बांध पूरा भर गया है।

नतीजतन, बांध के स्पिलवे (अधिप्लव मार्ग) से 6,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

बांध से छोड़े गए पानी के कारण सावन नदी में बाढ़ आने का खतरा है।

इस बीच, चेनाब और झेलम नदियों में बाढ़ से 50 से अधिक गांव और बस्तियां डूब गईं।

मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार तक और अधिक बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने बुधवार को अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए संबंधित सभी एजेंसियों, विशेष रूप से जलाशय ऑपरेटरों और जल प्रबंधकों को सतर्क कर दिया है।

वीएवी/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story