पाकिस्तान सरकार ने भ्रष्टाचार रिपोर्ट को पक्षपाती बताया

Pakistan government called corruption report biased
पाकिस्तान सरकार ने भ्रष्टाचार रिपोर्ट को पक्षपाती बताया
पाकिस्तान सरकार ने भ्रष्टाचार रिपोर्ट को पक्षपाती बताया
हाईलाइट
  • पाकिस्तान सरकार ने भ्रष्टाचार रिपोर्ट को पक्षपाती बताया

इस्लामाबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) की रिपोर्ट के निष्कर्षो को पाकिस्तान सरकार ने जानबूझकर बनाई गई और पक्षपाती बताया है। भ्रष्टाचार-रोधी कदम बढ़ाने के बावजूद रिपोर्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग पिछले साल से तीन अंक और लुढ़क गई है।

इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सूचना मामले में प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा, टीआई की पारदर्शिता पर बड़ा सवालिया निशान है। जिन व्यक्तियों और आंकड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है, उसका सार्वजनिक किया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा, रिपोर्ट के विश्लेषणों पर हंसी आती है। भ्रष्टाचार के दिग्गजों को क्लीन चिट दे दी गई है, जिनके मामलों पर देश की अदालतों में सुनवाई चल रही है। इससे पुष्टि होती है कि रिपोर्ट सही या पारदर्शी नहीं है। यह पक्षपाती है।

अवान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान जनता द्वारा उन्हें दिए गए जनादेश को पूरा करने के लिए दृढ़ हैं।

उन्होंने कहा, हम जनता को भ्रष्टाचार मुक्त देश देने के लिए काम करते रहेंगे।

टीआई द्वारा गुरुवार को जारी करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (सीपीआई) 2019 की 180 देशों की सूची में पाकिस्तान की 120वीं रैंक है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जीरो (सबसे ज्यादा भ्रष्ट) से 100 (सबसे स्वच्छ) की रैंकिंग में पाकिस्तान का स्कोर 32 रहा, जो उसे 2018 में मिले 33 से एक अंक कम रहा।

Created On :   25 Jan 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story