पाकिस्तान सरकार इस्तीफा दे : बिलावल

Pakistan government resigns: Bilawal
पाकिस्तान सरकार इस्तीफा दे : बिलावल
पाकिस्तान सरकार इस्तीफा दे : बिलावल
हाईलाइट
  • पाकिस्तान सरकार इस्तीफा दे : बिलावल

लाहौर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों पर निगरानी रखने वाली खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह बात सही है, तो पाकिस्तानी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

डॉन न्यूज की खबर के अनुसार, पार्टी नेता बेगम बेलम हसनैन के आवास पर मीडिया से बात करते हुए बिलावल ने शुक्रवार कहा, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की जासूसी एक गंभीर विषय है। पाकिस्तानी सरकार को चाहिए कि वह आवाम और संसद को बताए कि मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों की जासूसी क्यों कराई जा रही है।

पीपीपी प्रमुख ने कहा, अटॉर्नी जनरल के इस्तीफे के बाद यह तथ्य सामने आया है, जो कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

न्यायपालिका के निर्देश पर पत्र नहीं लिखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अयोग्यता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, यदि पत्र नहीं लिखने के लिए एक प्रधानमंत्री की छुट्टी हो सकती है, तो न्यायाधीशों की जासूसी के आरोपों पर ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता?

Created On :   22 Feb 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story