नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिए ब्रिटेन को पत्र भेजेगी पाकिस्तान सरकार

Pakistan government will send a letter to Britain to send back Nawaz Sharif
नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिए ब्रिटेन को पत्र भेजेगी पाकिस्तान सरकार
नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिए ब्रिटेन को पत्र भेजेगी पाकिस्तान सरकार
हाईलाइट
  • नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिए ब्रिटेन को पत्र भेजेगी पाकिस्तान सरकार

इस्लामाबाद, 1 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखने का फैसला किया है।

भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जमानत देते हुए इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी गई थी। नवाज इलाज के लिए ब्रिटेन गए। उनके भाई शहबाज शरीफ भी उनके साथ हैं। नवाज की जमानत की अवधि खत्म हो चुकी है।

प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लंदन में इलाज करा रहे नवाज शरीफ ने अपने इलाज से संबंधित कोई रिपोर्ट पंजाब सरकार को नहीं सौंपी है। अब नवाज और उनके साथ गए शहबाज को वापस पाकिस्तान बुलाने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तन सरकार शरीफ बंधुओं को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए ब्रिटिश सरकार को पत्र लिखेगी।

अवान ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि संघीय सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई में लगातार कमी आ रही है। आने वाले दिनों में रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम में और कमी आएगी।

उन्होंने अफगान तालिबान और अमेरिका के बीच हुए समझौते का श्रेय पाकिस्तान को देते हुए कहा कि इस समझौते से पाकिस्तान और पाकिस्तानी नेतृत्व का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।

Created On :   1 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story