इंडिया से डरकर PAK ने बढ़ाया डिफेंस बजट

टीम डिजिटल, इस्लामाबाद. LOC पर बढ़ते तनाव और सीमा पार इंडिया की सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका से घबराकर पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में 7 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. पाकिस्तान के फायनेंस मिनिस्टर इसहाक डार ने संसद में पेश 2017-18 के रक्षा बजट को 86 हजार करोड़ से बढ़ाकर 92 हजार करोड़ करने की घोषणा की.
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की उत्तर पश्चिमी सीमा पर आतंकियों के खिलाफ चल रहे र्ज-ए-अज्ब अभियान में उल्लेखनीय योगदान करने वाले जवानों के विशेष भत्ते में 10 फीसदी इजाफे का भी ऐलान किया. गौरतलब है कि पाकिस्तान का डिफेंस बजट पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रहा है. इस बजट का काफी बड़ा हिस्सा इंडिया के खिलाफ परोक्ष आतंकवाद के लिए इस्तेमाल होता रहा है. इंडिया ने इस मामले को हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है।
माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने डिफेंस बजट में इजाफा सीमापार से आतंकी गतिविधियों के खिलाफ जीरो ऑलरेंस की भारतीय नीति और हाल में सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पार पाकिस्तान के आठ बंकरों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई से घबराकर किया है.
Created On :   27 May 2017 11:23 AM IST