पाकिस्तान कोरोना वायरस के खौफ की गिरफ्त में

Pakistan in awe of Corona virus
पाकिस्तान कोरोना वायरस के खौफ की गिरफ्त में
पाकिस्तान कोरोना वायरस के खौफ की गिरफ्त में
हाईलाइट
  • पाकिस्तान कोरोना वायरस के खौफ की गिरफ्त में

इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पाकिस्तान में बीमारी को लेकर खौफ पसर गया है। सरकार की तरफ से लोगों को लगातार एहतियात के निर्देश जारी किए जा रहे हैं, स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बीमारी की चपेट में आ चुके ईरान से पाकिस्तान आने और वहां जाने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है।

सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे हाथ मिलाने और गले मिलने के अभिवादन के पारंपरिक तरीकों को अपनाने से अभी बचें।

जिन दो मरीजों में वायरस के होने की पुष्टि की गई है, उनमें से एक सिंध के शहर कराची का है। इस पुष्टि के बाद सिंध सरकार ने आज (गुरुवार) और कल शुक्रवार को सभी स्कूल-कालेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया। सिंध सरकार की कैबिनेट की आपात बैठक हुई जिसमें एहतियाती उपायों पर चर्चा की गई। सभी अस्पतालों में विशेष सेल बनाने का निर्देश दिया गया है।

कराची में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में ईरान से लौटा है। उसे और उसके परिवार को अस्पताल के एकांत में शिफ्ट कर दिया गया है। इस व्यक्ति के साथ जिन 28 अन्य लोगों ने ईरान की यात्रा की थी, उनकी भी जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा डर ईरान की सीमा से सटे बलोचिस्तान प्रांत में पाया जा रहा है। यहां सरकार ने सभी स्कूल-कालेजों को 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लगाकर अधिक लोगों के एक साथ होने पर रोक लगा दी गई है। यहां भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। परिंदों के शिकार पर भी रोक लगा दी गई है।

पंजाब प्रांत के शहर सोबावह में भी कोरोना वायरस की एक संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रांत में हड़कंप मचा हुआ है। इस महिला मरीज की जांच की जा रही है। अभी इसमें वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Created On :   27 Feb 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story