पाकिस्तान : संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने का निर्देश

Pakistan: Instructions to open beauty parlor in parliamentary housing complex
पाकिस्तान : संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने का निर्देश
पाकिस्तान : संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने का निर्देश
हाईलाइट
  • पाकिस्तान : संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने का निर्देश

इस्लामाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में सीनेट की एक समिति ने राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद की शीर्ष सिविक एजेंसी से संसदीय आवास (पार्लियामेंट लॉज) परिसर में ब्यूटी पॉर्लर खोलने के लिए कहा है। समिति में शामिल महिला सीनेटरों ने यह मुद्दा उठाया था।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट की आवास समिति की बैठक संसद भवन परिसर में हुई। समिति ने राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसके निर्देशों के बावजूद अभी तक महिला सांसदों के लिए पार्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पॉर्लर नहीं खोला गया है।

सीनेटर कुलसूम परवीन ने समिति से कहा कि समिति संयोजक का स्पष्ट निर्देश था कि सीडीए अधिकारी पॉर्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पार्लर के लिए जगह आवंटित करने पर उनसे और सीनेटर समीना सईद से संपर्क करें। इसके बावजूद अभी तक सीडीए के किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

कमेटी के चेयरमैन सलीम मांडीवाला ने सीडीए से इस मुद्दे पर दोनों महिला सीनेटरों से सलाह मशविरा कर इस मुद्दे को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया।

संसदीय आवास परिसर में हाल ही में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली चीजों के लिए एक स्टोर खोला गया है।

Created On :   28 Feb 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story