पाकिस्तान IB की रिपोर्ट, आतंकियों से जुड़े हैं 5 मंत्रियों के तार

Pakistan Intelligence Bureau report reveals 5 ministers have terror links
पाकिस्तान IB की रिपोर्ट, आतंकियों से जुड़े हैं 5 मंत्रियों के तार
पाकिस्तान IB की रिपोर्ट, आतंकियों से जुड़े हैं 5 मंत्रियों के तार

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब अपनी परेशानियों में ही दिन प्रतिदिन घिरता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शाहिद खाकन अब्बासी के कैबिनेट के कम से कम 5 मंत्रियों के लिंक फेमस आतंकी संगठन से हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस रिपोर्ट को फर्जी करार दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 कैबिनेट मंत्रियों और 37 विधायकों के आतंकी संगठनों से गठजोड़ है। 

एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार उसके पास IB रिपोर्ट की कॉपी है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक मेमो भी प्रसारित किया जा रहा है जिसके मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि वे आतंकी संगठनों से रिश्ता रखने वाले 37 संदिग्ध विधायकों की गतिविधियों की जांच करे। इस सूची में जिनका नाम शामिल है उनमें पाकिस्तान के कानून और न्याय मंत्री जाहिद हामिद, खाद्य सुरक्षा मंत्री सिकंदर हयात खान बोसान, संचार मंत्री हाफिज अब्दुल करीम, शिक्षा मंत्री मुहम्मद बालिग उर रहमान और अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री मियां रियाज़ हुसैन पीरजादा हैं। 

पाकिस्तानी सरकार ने IB की इस रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है और मीडिया में प्रसारित मेमो को फर्जी करार देकर खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने इस फर्जी मेमो को बनाने वाले का पता लगाने के लिए भी जांच शुरू कर दी है। 

Created On :   30 Sept 2017 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story