आतंकियों के मामले में सीरिया से तीन गुना ज्यादा खतरनाक है पाकिस्तान : रिपोर्ट

- पाकिस्तान सीरिया की तुलना में मानवता के लिए तीन गुणा ज्यादा खतरनाक देश है।
- इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने और टेरर कैंप्स के मामले में भी नं एक है।
- लश्कर-ए-तोयबा और तालिबान विश्व की सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है
डिजिटल डेस्क, लंदन। पाकिस्तान चाहे कितना भी सुरक्षित होने का दावा करे, लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं। हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रैटजिक फोर्साइट ग्रुप (SFG) ने "ह्यूमैनिटी एट रिस्क- ग्लोबल टेरर थ्रेट इंडिकेंट" (GTTI) नाम की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान, सीरिया की तुलना में मानवता के लिए तीन गुना ज्यादा खतरनाक देश है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने और टेरर कैंप्स के मामले में भी नम्बर वन है।
GTTI ने इस रिपोर्ट में कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान विश्व के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है, जो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद हैं। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को ग्लोबल टेररिज्म का गढ़ माना गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में भी काफी आतंकी संगठन हैं, मगर वह भी पाकिस्तान के ही मदद से चल रहे हैं।
80 पेज की इस रिपोर्ट को विश्व में आने वाले समय में सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए तैयार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उग्रवाद का उदय, हथियारों का दुरुपयोग और आर्थिक व्यवधान यह सभी कारक 2030 तक मानव के विकास को रोक सकते हैं। यह सभी आतंकवाद से जुड़े हुए हैं और इन्हें रोकना जरूरी है। खुफिया एजेंसी और क्रिमिनल नेटवर्क से प्राप्त समर्थन ही आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देती हैं। अगर यह मदद रोक दें तो इनपर काबू पाया जा सकता है।
रिपोर्ट में अफगानिस्तान, लीबिया, सीरिया, यमन और अन्य देशों से जुड़े आतंकवादी संगठनों के बारे में व्यापक जानकारी भी दी गई है। इस रिपोर्ट में 21वीं सदी के पहले दशक में सक्रिय करीब 200 आतंकी समूहों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन समूहों में इस्लामिक स्टेट (ISIS) आंतकी संगठन ने पिछले पांच सालों में सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकवादी कैंप फाटा, खैबर पख्तुनख्वा, PoK, क्वेटा और कलात (बलूचिस्तान), पंजाब और सिंध में स्थित हैं। शुक्रवार को, अफगानिस्तान के डिप्यूटी डिफेंस मिनिस्टर हिलालुद्दीन हेलल ने बीजिंग जियांगशान फोरम में कहा था कि अफगानिस्तान में 21 आतंकवादी संगठनों के 50,000 से अधिक आतंकवादी काम कर रहे हैं और इनमें से 70 प्रतिशत पाकिस्तानी हैं।
Created On :   27 Oct 2018 9:35 PM IST