पाकिस्तान : महिला अधिकारों से जुड़े पोस्टरों को भीड़ ने फाड़ डाला

Pakistan: Posters related to womens rights were torn by mob
पाकिस्तान : महिला अधिकारों से जुड़े पोस्टरों को भीड़ ने फाड़ डाला
पाकिस्तान : महिला अधिकारों से जुड़े पोस्टरों को भीड़ ने फाड़ डाला
हाईलाइट
  • पाकिस्तान : महिला अधिकारों से जुड़े पोस्टरों को भीड़ ने फाड़ डाला

लाहौर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में महिलाओं के अधिकारों के मुद्दे उठाने वाले पोस्टरों और अन्य कलाकृतियों को पुरुषों की एक भीड़ ने फाड़ डाला। यह पोस्टर व अन्य भित्ति चित्र औरत मार्च अभियान के तहत लगाए गए थे।

महिला संगठन, मानवाधिकार संगठन, वामपंथी व नागरिक अधिकार संगठन बीते दो साल से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर लाहौर, कराची व देश के अन्य शहरों में औरत मार्च निकालकर महिलाओं के हक के पक्ष में और इनके उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हैं। समाज के पितृसत्तात्मक सोच रखने वाले हिस्से के निशाने पर यह मार्च हर साल रहा है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, औरत मार्च आयोजकों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से अनुमति लेने के बाद लाहौर के हुसैन चौक में पोस्टर और भित्ति चित्र लगाए थे। इसमें महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को उठाया गया था।

आयोजकों ने बताया कि पोस्टर व भित्ति चित्र लगाए जाने के कुछ घंटे बाद ही एक भीड़ ने इन्हें फाड़ दिया। उनका कहना था कि औरत मार्च की तिथि (8 मार्च) निकट आने के साथ इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन्हें लगाया गया था। इसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों व समाज के अन्य तबकों के लिए आवाज उठाई गई थी।

सोशल मीडिया पर पोस्टरों को फाड़े जाने की तीखी निंदा की गई है। एक महिला यूजर ने ट्वीट किया, मैं गुस्से से कांप रही हूं। औरत मार्च की कुछ वॉलंटियर ने बेहद सुंदर पोस्टर लगाए और 24 घंटे भी इन्हें नहीं टिकने दिया गया। इन्हें फाड़ दिया गया क्योंकि हमारा समाज रत्ती भर भी नारी अधिकारवाद (फेमिनिज्म) बर्दाश्त नहीं कर सकता।

एक अन्य महिला यूजर ने ट्वीट किया, तुम हमारे पोस्टर फाड़ सकते हो, लेकिन तुम हमारे आदर्शो को नहीं फाड़ सकते। हमारा जोश ऊंचा है और हम ऐसे पोस्टरों की बाढ़ लगा देंगे। पोस्टर का फाड़ा जाना और कुछ नहीं बल्कि नफरत है और इस बात का प्रमाण कि तुम आगे बढ़ती महिला से डरते हो।

कई पुरुष यूजर ने भी ट्वीट कर पोस्टर फाड़े जाने का विरोध किया और कहा कि मार्च अब और जोश से होगा। इस पर औरत मार्च की आयोजकों ने कहा, हमारे सहयोगी कह रहे हैं कि मार्च जारी रहेगा। यही भावना चाहिए।

Created On :   24 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story