ISI के पूर्व चीफ को पाक ने भेजा समन, आर्मी कानून उल्लंघन का आरोप

Pakistan sent summon to former ISI chief for Army law violation
ISI के पूर्व चीफ को पाक ने भेजा समन, आर्मी कानून उल्लंघन का आरोप
ISI के पूर्व चीफ को पाक ने भेजा समन, आर्मी कानून उल्लंघन का आरोप

डिजिटल डेस्क, रावलपिंडी। पाकिस्तान आर्मी ने ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी को उनकी किताब को लेकर तलब किया है। दुर्रानी ने को पाक आर्मी ने समन भेजा है और आरोप लगाए हैं कि उन्होंने आर्मी के कानून का उल्लंघन किया है। रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत और असद दुर्रानी ने मिलकर ‘द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूज़न ऑफ पीस’ नाम की यह किताब लिखी है। इस किताब में भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की गई है।  

 

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने किताब के कंटेंट पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएसए) की आपात बैठक बुलाने की मांग की थी। इंटर-सर्विसिज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि असद दुर्रानी को 28 मई, 2018 को जीएचक्यू में बुलाया जा रहा है।

 

 

जीएचक्यू में बुलाए गए दुर्रानी

इस किताब का विमोचन बीते बुधवार को हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने 25 मई को एक बयान जारी कर दुर्रानी को 28 मई को जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में बुलाया है। सेना ने उनसे इस किताब के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। सेना के अनुसार, दुर्रानी ने किताब में जो लिखा है उसे आर्मी कानून का उल्लंघन माना जाता है जो सेना के सभी सेवारत तथा सेवानिवृत्त जवानों पर भी लागू होती है। 

 

इस्लामाबाद में पत्रकार वार्ता में शरीफ ने मांग की थी कि दुर्रानी की लिखी किताब पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपातकालीन बैठक बुलाई जाए। ऐसे मामलों को देखने के लिए भरोसेमंद राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाना चाहिए। इस किताब में कश्मीर की समस्या, कुलभूषण जाधव गिरफ्तारी, हाफिज सईद, करगिल युद्ध, ओसामा बिन लादेन एनकाउंटर, बुरहान वानी समेत कई मुद्दों पर लिखा गया है। किताब में यह भी दावा किया गया है कि ISI भारत में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से खुश थी। इस किताब के विमोचन कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आदि मौजूद थे। किताब को हार्पर कॉलिंस ने प्रकाशित किया है। 

Created On :   27 May 2018 9:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story