विदेश मंत्री कुरैशी बोले- कश्मीर मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा करेगा पाकिस्तान

विदेश मंत्री कुरैशी बोले- कश्मीर मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा करेगा पाकिस्तान
हाईलाइट
  • चीन से चर्चा के लिए बीजिंग का दौरा करेंगे विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि, वे भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले के मद्देनजर इस पर चीन से चर्चा करने के लिए बीजिंग का दौरा करेंगे। द एक्सप्रेट ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया कि कश्मीर के मुद्दे पर सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा, कश्मीर पर प्रस्ताव पारित करने के बाद इसका असर बीजिंग पर भी पड़ेगा।

मंत्री ने कहा, भारतीय भी अपनी सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के दावों का खंडन किया कि (भारत के प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कदमों को लेकर पाकिस्तान की सरकार अंधेरे में थी।

Created On :   7 Aug 2019 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story