पाकिस्तान : अश्लील तस्वीर-वीडियो से महिलाओं को ब्लैकमेल करने में महिलाएं ही आगे

Pakistan: Women lead in blackmailing women with pornographic videos
पाकिस्तान : अश्लील तस्वीर-वीडियो से महिलाओं को ब्लैकमेल करने में महिलाएं ही आगे
पाकिस्तान : अश्लील तस्वीर-वीडियो से महिलाओं को ब्लैकमेल करने में महिलाएं ही आगे

इस्लामाबाद, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) का कहना है कि देश में अश्लील तस्वीरों व वीडियो की मदद से महिलाओं को महिलाओं द्वारा ही ब्लैकमेल करने की घटनाओं में चिंताजनक हद तक बढ़ोतरी हुई है।

जियो न्यूज उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, एफआईए से मिले आंकड़ों से पता चला है कि पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में बीते साल और मौजूद साल के पहले चार महीनों में साइबर अपराध के 95 मामले दर्ज हुए। इनमें से 67 मामले (कुल मामलों का 70 फीसदी) महिलाओं ने उन्हें ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराए और कहा कि उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की आरोपी महिलाएं ही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंताजनक तथ्य यह भी सामने आया है कि कथित तौर पर जिसे समाज का शिक्षित तबका कहा जाता है, वह अश्लील ब्लैकमेलिग में आगे है। ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि खुद कुछ पढ़ी-लिखी महिलाएं अपनी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाती या बनवाती हैं और साथ ही पढ़े-लिखे पुरुष, महिलाओं की ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार हो रहे हैं।

जांच एजेंसी का कहना है कि महिलाओं को ब्लैकमेल करने में अधिकतर उनके पति, पूर्व पति, मंगेतर और करीबी पुरुष दोस्त शामिल होते हैं।

Created On :   10 May 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story