पाकिस्तानी एंकर का दावा- जनरल बाजवा ने नवाज शरीफ की सरकार पर लगाया था नौ अरब डॉलर की हेराफेरी करने का आरोप
- एंकर का यह वीडियो वायरल हो गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक टीवी एंकर चौधरी गुलाम हुसैन ने दावा किया है कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उसके सामने नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पूर्व की पीएमएलएन सरकार पर सीपीईसी परियोजना में चीन के निवेश से नौ अरब डॉलर की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।
टीवी एंकर के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। कई मीडियाकर्मी इस दावे की सत्यता को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने सेना से इसका जवाब मांगा है। जनरल बाजवा के एक करीबी सूत्रों से जब द न्यूज ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जनरल ने इस दावे को बकवास, कोरा बकवास कहा है।
एआरवाई टीवी के एंकर चौधरी ने कुछ दिनों पहले एक शो में दावा किया था कि जनरल बाजवा ने उनके तथा दो अन्य लोगों के सामने कहा था कि चीन के 19 अरब डॉलर के निवेश में से नौ अरब डॉलर की हेराफेरी नवाज शरीफ की सरकार ने की है।एंकर ने कहा कि जनरल से जब उसने पूछा कि इस हेराफेरी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहंी की गई तो उन्होंने कहा कि चीन के पास इसका सबूत है लेकिन वह इसे सार्वजनिक करने से हिचक रहा है।एंकर ने कहा है कि अगर कोई उसके दावे को खारिज करने की कोशिश करेगा तो वह इसका जवाब देगा। एंकर का यह वीडियो वायरल हो गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Jun 2022 7:30 PM IST