भारत में कुश्ती चैंपियनशिप में पाकिस्तानी पहलवानों के भाग लेने का स्वागत : अमेरिका

Pakistani wrestlers welcome to participate in wrestling championships in India: US
भारत में कुश्ती चैंपियनशिप में पाकिस्तानी पहलवानों के भाग लेने का स्वागत : अमेरिका
भारत में कुश्ती चैंपियनशिप में पाकिस्तानी पहलवानों के भाग लेने का स्वागत : अमेरिका
हाईलाइट
  • भारत में कुश्ती चैंपियनशिप में पाकिस्तानी पहलवानों के भाग लेने का स्वागत : अमेरिका

इस्लामाबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने भारत में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2020 में पाकिस्तानी पहलवानों की भागीदारी का स्वागत किया है।

दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स ने अपने एक ट्वीट में भारत में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पाकिस्तानी टीम के शामिल होने का स्वागत किया।

उन्होंने ट्वीट में कहा, खेल, संबंधों के सेतु बनाने और दो देशों के लोगों के रिश्तों को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने चैंपियनशिप में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं भी दीं।

इस्लामाबाद में भारतीय मिशन द्वारा वीजा स्वीकृत किए जाने के बाद पाकिस्तान के चार पहलवानों की टीम एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेने 18 फरवरी को दिल्ली पहुंची। उनके साथ दो अधिकारी भी दिल्ली पहुंचे। चार पहलवानों में मुहम्मद बिलाल (57 किग्रा), अब्दुल रहमान (74 किग्रा), तैयब रजा (97 किग्रा) और जमां अनवर (125 किग्रा) शामिल रहे।

बीते साल फरवरी में पुलवामा में पाकिस्तान समर्थिक आतंकवादियों के हमले के बाद यह पहली बार हुआ जब पाकिस्तान की कोई टीम वाघा सीमा पार कर भारत पहुंची।

Created On :   23 Feb 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story