पाक बोला- जाधव के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत, ICJ में हम ही जीतेंगे

Pakistans new Foreign Minister comment on kulbhushan Jadhav
पाक बोला- जाधव के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत, ICJ में हम ही जीतेंगे
पाक बोला- जाधव के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत, ICJ में हम ही जीतेंगे
हाईलाइट
  • ICJ फरवरी 2019 के एक पूरे सप्ताह तक जाधन मामले की सुनवाई कर सकता है।
  • पाक विदेश मंत्री बोले- जाधव के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।
  • पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान की नई सरकार का रूख भी अपनी पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही सामने आ रहा है। इमरान सरकार में नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जाधव के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा है कि कुलभूषण जाधव एक भारतीय जासूस है, जो पाकिस्तान में कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा है और इसके हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "कुलभूषण जाधव के खिलाफ पाकिस्तान के पाठ ठोस सबूत हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में चल रहे इस मामले में हम जरूर जीतेंगे।" कुरैशी की यह टिप्पणी उस मीडिया रिपोर्ट के जवाब में आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में जाधव मामले की सुनवाई की तारीख तय हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ICJ फरवरी 2019 के एक पूरे सप्ताह तक इस मामले की सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान जाधव को भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च और एनालिसिस विंग (रॉ) का एजेंट मानता है। जासूसी और आतंकी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने पिछले साल अप्रैल में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। भारत इन सभी आरोपों को खारिज करता आया है। जाधव की फांसी के खिलाफ भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपील की थी। द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पिछले साल मई में भारत की अपील के बाद फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 22 जून को पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि 46 साल के जाधव ने जनरल बाजवा के समक्ष दया याचिका दायर की है।

बता दें कि पाकिस्तान दावा करता आया है कि जाधव को पाकिस्तान में 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया गया था, जबकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया है, वे वहां अपने बिजनस के चलते गए थे।

 

Created On :   23 Aug 2018 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story