पाकिस्तान के NSA ने लश्कर सरगना से ख़त लिख कहा देते रहें मार्गदर्शन, जताया शुक्रिया

Pakistans NSA  write a letter to Lashkar;s head, says thanks
पाकिस्तान के NSA ने लश्कर सरगना से ख़त लिख कहा देते रहें मार्गदर्शन, जताया शुक्रिया
पाकिस्तान के NSA ने लश्कर सरगना से ख़त लिख कहा देते रहें मार्गदर्शन, जताया शुक्रिया

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पकिस्तान पर हमेशा से ही आतंकी राष्ट्र होने और आतंकवादियों को पनाह और समर्थन देने के आरोप लगते रहे हैं, जिस वह हमेशा से सिरे से खारिज करता रहा है। लेकिन इस बार भारतीय मीडिया के हाथ लगे एक पत्र ने पकिस्तान को एक बार फिर संदेह के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल भारतीय मीडिया के हाथों में जो चिट्ठी लगी है, वह पाकिस्तान के राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार के द्वारा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक आमिर हमजा के लिए लिखी गई है। इस चिट्ठी में पकिस्तान के NSA ने अमेरिका द्वारा घोषित किया गए अंतर्राष्ट्रीय आतंकी के लिए आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पकिस्तान के द्वारा आतंकवाद के प्रति किए जाने वाले दोहरे रवैये की पोल सभी के सामने खुल गई है।

खुद के लिए दुआ करने की अपील की 
पाकिस्तानी NSA नसीर जंजुआ ने आमिर को लिखी इस चिट्ठी में शुक्रिया जताते हुए, यूं ही मार्गदर्शन बनाए रकने की अपील भी की है। इस पत्र में लिखा है, सम्मानीय आमिर हमजा साहब, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सही सलामत होंगे। आपने रद्दुल फसाद से सम्बंधित जो कागजात भिजवाए थे मैं उसके लिए आपका शुक्रगुजार हूं। आपने बलूचिस्तान में चल रहे मेरे काम की सही पहचान की, यह आपकी दुआओं के असर से है। राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर मेरे द्वारा किए जा रहे कार्यों की आपने प्रशंसा की, जिसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं। मैं खुदा से दुआ करूंगा कि वह मुझे और ताकत और हिमात बख्शे जिससे मैं नेशनल एक्शन प्लान को असल रूप में लागू कर सकूं और देश की सेवा में पूरी इमानदारी के साथ अपना योगदान दूं। मैं आपका बेहद शुक्रगुजार रहूंगा यदि आप मेरे लिए दुआ करें और मुझे इसी प्रकार मार्गदर्शन देते रहें। लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जांजुआ।

26/11 हमलों का मोस्ट वांटेड है हमजा 
बता दें कि आमिर हमजा हाफिज सईद के बेहद नजदीकी सहयोगियों में से एक हैं। लशकर-ए-तैयबा के द्वारा छापे जाने वाले चरमपंथी साहित्य के संपदाक आमिर हमजा के ऊपर लशकर-ए-तैयाबा के लिए फंडिंग जुटाने की भी जिम्मेदारी है। इससे पहले भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथों हमजा की एक ऑडियो क्लिप लगी थी, जिसमें वे आतंकियों को कश्मीर के प्रति हिंसा भड़काने के साथ-साथ पूर्वी राज्यों में आतंक को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित कर रहे थे। मुंबई में हुए 26/11 हमले के मामले में भी आमिर हमजा का नाम मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखा गया है। गौरतलब है कि पकिस्तान आतंकवादियों का सहयोग कर उन्हें पनाह देने के कारण विश्व भर में बदनामी झेल रहा है। 

Created On :   20 March 2018 11:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story