पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर बजा भारतीय राष्ट्रगान, मिली 15 अगस्त की बधाइयां

Pakistans official website Hack
पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर बजा भारतीय राष्ट्रगान, मिली 15 अगस्त की बधाइयां
पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर बजा भारतीय राष्ट्रगान, मिली 15 अगस्त की बधाइयां

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। गुरुवार को कुछ देर के लिए पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.pakistan.gov.pk पर तिरंगा लहराता रहा। इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रगान भी बजता रहा। यही नहीं भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शुभकामनाएं भी साइट पर मिलने लगी। 

आपको बता दें कि यह सब पाक सरकार की ओर से नहीं बल्कि किसी हैकर की करामत से हुआ। कुछ अज्ञात हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया जिसके बाद वेबसाइट पर यह सब होने लगा। इस घटना के बाद पाकिस्तान के सूचना तकनीक विभाग में हलचल मच गई। हालांकि आईटी इंजीनियरों ने इस टेक्निकल गड़बड़ी को सुलझा लिया। और चंद घंटों में वेबसाइट को रिस्टोर कर दिया गया।

वैसे भारत-पाकिस्तान के बीच सायबर वार हमेशा से चलता रहा है, जिसके तहत दोनों देशों की साइटें कई बार हैक हो चुकी है। भारत सरकार की वेबसाइटों पर भी पाकिस्तानी हैकर कई बार इस तरह की हरकत कर चुके हैं। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर पाक वेबसाइट के हैक हुए फोटो जमकर ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर 15 अगस्त के बधाई संदेश का स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। भारत में लोगों ने कहा कि जब इस वेबसाइट को खोला जा रहा था तो इसमें भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ पेज खुल रहा था और बैकग्राउंड में भारत का राष्ट्रगान जन गन मन बज रहा था। 

Created On :   3 Aug 2017 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story