पाक के शेयर बाजार में उथल पुथल! KSE में 1400 प्वाइंट की गिरावट

- निवेशकों ने पाकिस्तान से पैसा निकालना शुरू किया
- पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक
- स्टॉक एक्सचेंज KSE 100 में आज फिर गिरावट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी उथल- पुथल मच गई है। पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज KSE 100 बुधवार को 1400 से प्वाइंट से अधिक गिर गया है। खबरों के मुताबिक भारतीय वायुसेना द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद घबराए निवेशकों ने पाकिस्तान से पैसा निकालना शुरू कर दिया है।
कराची स्टॉक एक्सचेंज सुबह करीब 1400 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37494 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बता दें कि कल भी केएसई में 400 से अधिक प्वाइंट की गिरावट आई थी। वहीं आज कराची स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 कुछ मिनटों में 1000 अंक से ज्यादा टूट गया। इस गिरावट में निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए हैं।
कराची का शेयर बाजार पिछले दो दिन में बाजार 2000 अंक टूट गया है। पुलवामा अटैक के बाद से अब तक इस इंडेक्स को 6 फीसदी का नुकसान हुआ है। कराची स्टॉक एक्सचेंज में 85 फीसदी मार्केट कैप केएसई 100 का है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट का कारण पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक होना है। ऐसे में भारत के साथ तनाव बढ़ने से निवेशकों में घबराहट पैदा हो गई है। जिससे निवेशकों ने अपने पैसे निकालना शुरु कर दिया है।
Created On :   27 Feb 2019 4:21 PM IST