पनामा पेपर्स मामले की सुनवाई पूरी : कोर्ट ने कहा 'हम किसी दबाव में नहीं आएंगे'

Pakistans Supreme Court concluded hearing on Panama Papers case against Nawaz Sharif
पनामा पेपर्स मामले की सुनवाई पूरी : कोर्ट ने कहा 'हम किसी दबाव में नहीं आएंगे'
पनामा पेपर्स मामले की सुनवाई पूरी : कोर्ट ने कहा 'हम किसी दबाव में नहीं आएंगे'

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले की सुनवाई पूरी कर ली है। पीएम नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ इस मामले की सुनवाई पूरी कर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

जस्टिस एजाज अफजल की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाने के लिए फिलहाल कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है। सुनवाई के बाद बेंच ने कहा कि कोर्ट अपना फैसला सुनाते हुए किसी कानून से विचलित नहीं होगी। हम याचिकाकर्ताओं और प्रतिवादियों के मौलिक अधिकारों के प्रति सचेत हैं।

गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों का नाम सामने आया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ और उनके परिवार पर लगे करप्शन के आरोपों की जांच के लिए जेआईटी गठित की थी। जेआईटी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है।

Created On :   21 July 2017 2:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story