श्रीलंका में संसदीय चुनाव 5 अगस्त को

Parliamentary elections in Sri Lanka on 5 August
श्रीलंका में संसदीय चुनाव 5 अगस्त को
श्रीलंका में संसदीय चुनाव 5 अगस्त को

कोलंबो, 11 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका में पांच अगस्त को संसदीय चुनाव कराने की तैयारी है। देश का राष्ट्रीय चुनाव आयोग (एनईसी) कोविड-19 महामारी से जुड़े प्रतिबंधों के कारण इस महत्वपूर्ण चुनाव को दो बार स्थगित करने की घोषणा कर चुका है।

एनईसी के अध्यक्ष महिंदा देशप्रिया ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, हम कोरोनावायरस के कारण पहले चुनाव नहीं करा सके। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 20 जून को होने वाले संसदीय आम चुनाव अब पांच अगस्त को होंगे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह निर्णय परिषद के सभी तीन सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था।

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने नवंबर 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी शानदार जीत के बाद मार्च में संसद भंग कर दी। इसके बाद चुनाव 25 अप्रैल के लिए निर्धारित किए गए थे।

मार्च के मध्य में लॉकडाउन उपायों की घोषणा के बाद तारीख को 20 जून कर दिया गया था।

इस द्वीपीय राष्ट्र ने बुधवार तक कोरोनावायरस से 11 मौतें और 1,860 मामले दर्ज किए हैं। हाल के हफ्तों में संक्रमण की दर धीमी है और महीने की शुरुआत के बाद से यहां कोई नई मृत्यु नहीं हुई है।

Created On :   11 Jun 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story