चीन और अमेरिका के आर्थिक वातार्कारों के बीच फोन वार्ता

Phone talks between China and the US economic negotiators
चीन और अमेरिका के आर्थिक वातार्कारों के बीच फोन वार्ता
चीन और अमेरिका के आर्थिक वातार्कारों के बीच फोन वार्ता

बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक वार्ता के चीनी जिम्मेदार ल्यू हो ने अमेरिकी व्यापारी प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइतजर और वित्त मंत्री स्टीवन मनुछिन के साथ फोन पर बातचीत की।

बातचीत में दोनों ने अमेरिका द्वारा चीन से आयातित पके मांस और मत्स्य उत्पादों की निगरानी व्यवस्था और चीन द्वारा अमेरिका से आयातित मांस की पाबंदी को हटाने आदि पर सहमति प्राप्त की। दोनों पक्ष निकट भविष्य में फिर एक बार फोन वार्ता करेंगे। इस दौरान सलाह मशविरा जारी रहेगा।

चीनी वाणिज्य मंत्री चोंग शान, चीनी जन बैंक के गर्वनर ई कांग, चीनी विकास व सुधार कमेटी के उप प्रमुख निंग चिच्ये फोन वार्ता में शामिल रहे।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   26 Oct 2019 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story