पीआईए आंशिक रूप से ब्रिटेन के लिए अगस्त से उड़ानें फिर शुरू करेगी
इस्लामाबाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) 14 अगस्त से ब्रिटेन के लिए उड़ानों को आंशिक रूप से फिर से शुरू करेगी। पीआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
डॉन न्यूज के मुताबिक, पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बुधवार को कहा कि यह एयरबस ए330 के साथ उड़ानों का संचालन करेगी, जिसमें 300 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, पीआईए ने एक यूरोपीय कंपनी से एक विमान और चालक दल को पीआईए कॉल साइन और स्लॉट का इस्तेमाल करके उड़ानें संचालित करने के लिए हायर किया है।
उन्होंने कहा, लोगों की मांग के कारण, राष्ट्रीय पीआईए अपनी उड़ानों को फिर से शुरू कर रहा है।
हफीज ने कहा कि यात्री नई व्यवस्था के तहत पाकिस्तान से लंदन, मैनचेस्टर और बमिर्ंघम की यात्रा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी उड़ानों में सामाजिक दूरी बरतने पर सख्ती से ध्यान दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि एक पीआईए उड़ान, पीके -9802, 14 अगस्त को 250 यात्रियों के साथ मैनचेस्टर से इस्लामाबाद के लिए रवाना होगी।
अगले दिन, पीआईए उड़ान पीके -9785 इस्लामाबाद से लंदन के लिए रवाना होगी।
Created On :   6 Aug 2020 7:00 PM IST