पाकिस्तानियों ने अपने ही पायलट को पीट-पीटकर मार डाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में भीड़ ने भारतीय समझ कर अपने ही पायलट की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच विमान संघर्ष में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के फाइटर जेट F-16 को मार गिराया था। हालांकि फाइटर जेट के क्रैश होने के तुरंत बाद ही पाकिस्तानी पायलट शहाजुद्दीन विमान से निकल गए थे, लेकिन जब वो पैराशूट के जरिए पीओके के नौशेरा सेक्टर में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझकर पीट- पीटकर मार डाला।
अभिनंदन ने F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था
जानकारी के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। विंग कमांडर शहजाजुद्दीन F-16 लड़ाकू विमान को उड़ा रहा था। जब भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने F-16 को मार गिराया तब उसका पायलट शहजाजुद्दीन पैराशूट लेकर विमान से निकल गया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जा गिरा। पीओके के नौशेरा सेक्टर में पायलट को देखते ही वहां पर जुटी भीड़ ने उसे भारतीय समझा और पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब लोगों को पता चला कि विंग कमांडर शहाजुद्दीन पाकिस्तानी है तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तब तक विंग कमांडर की मौत हो चुकी थी। पाकिस्तानी पायलट शहाजुद्दीन की मौत की खबर का खुलासा लंदन के वकील खालिद उमर ने किया।
लंदन में रह रहे वकील खालिद उमर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस बात का दावा किया है। उमर खालिद ने लिखा है, यह दुखद है कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी पायलट जिंदा था, लेकिन वहां के लोगों ने उसे भारतीय समझकर जमकर पीटा, हालांकि जब उन्हें पता चला कि वह पाकिस्तान का ही है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पायलट ने दम तोड़ दिया। शहाजुद्दीन एयर मार्शल वसीम-उद-दिन के बेटे थे। शहाजुद्दीन पाकिस्तान एयरफोर्स की नंबर 19 स्क्वाड्रन में पायलट थे। इस स्क्वाड्रन को 'शेर दिल्स' भी कहा जाता है, क्योंकि इस स्क्वाड्रन ने भारत से हुए 1965 और 1971 के युद्ध में बहादुरी का परिचय दिया था।
हालांकि पाकिस्तान ने इस घटना को स्वीकार नहीं किया है। यहां तक कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अभियान में F-16 विमान के इस्तेमाल की बात तक नकार दी थी। बाद में भारत ने सबूत दिखाया कि पाकिस्तान ने F-16 विमान से भारत की सीमा में हमला करने की कोशिश की थी और उसे भारतीय विमान ने मार गिराया था। पाकिस्तान ने इस संघर्ष में किसी विमान के क्रैश होने की बात भी नहीं स्वीकार की है। पाकिस्तान ने पहले दावा किया था कि उसने भारत के दो पायलट को हिरासत में लिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अब्दुल गफूर ने कहा था, एक पायलट हिरासत में ले लिया गया है जबकि दूसरा घायल पायलट अस्पताल में है। बाद में गफूर अपने ही बयान से पलटते हुए कहा था कि उसके पास भारत का केवल एक पायलट हिरासत में है। खबरों के मुताबिक जो पायलट अस्पताल में भर्ती था, वह पाकिस्तानी पायलट था जिसकी मौत हो चुकी है।
Created On :   2 March 2019 3:37 PM IST